दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरलः भारी बारिश से 11 दिनों में एक की मौत, पांच घायल - बारिश से 5 लोग घायल

केरल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण एक शख्स की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के चलते पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं, आठ लोगों के लापता होने की खबर है. पढ़ें विस्तार से...

केरल में भारी बारिश

By

Published : Nov 1, 2019, 10:24 PM IST

तिरुवनंतपुरमः केरल में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर में भारी बारिश से मची तबाही से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.

बता दें कि पूरे राज्य में 20 राहत शिविर हैं, जिनमें 2060 लोग हैं. प्राकृतिक आपदा में आठ लोगों के लापता होने की भी खबर है.

भारी बारिश की जताई संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई.

कई जिलों में ऑरेंज एंड येलो एलर्ट जारी
आईएमडी ने केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में भारी बारिश.

पढ़ेंः मानसूनी बारिश की बाढ़ से देशभर में 2,100 से ज्यादा मौतें : गृह मंत्रालय

मछुआरों को भी जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके साथ ही मछुआरो को समुद्र तट पर न जाने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

प्रभावित लोगों को शिविरों में भेजा
भारी बारिश के चलते समुद्र तट पर रहने वाले लोगों को शिविरों में भेजा गया.

इन शिविरों में बाढ़ से तकरीबन 525 परिवारों के 210 लोग शामिल हैं. जिनमें 75 परिवारों के 220 लोगों को भगवती विलासम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रखा गया है, जबकि 15 परिवारों के 55 सदस्यों को एडवानक्वाडु गॉव यूपी स्कूल में रखा गया है वहीं 10 परिवारों के 41 सदस्यों को नजराकलाक मत्स्य स्कूल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details