तिरुवनंतपुरमः केरल में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कन्नूर में भारी बारिश से मची तबाही से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है.
बता दें कि पूरे राज्य में 20 राहत शिविर हैं, जिनमें 2060 लोग हैं. प्राकृतिक आपदा में आठ लोगों के लापता होने की भी खबर है.
भारी बारिश की जताई संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई.
कई जिलों में ऑरेंज एंड येलो एलर्ट जारी
आईएमडी ने केरल के एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.