अहमदाबादः गुरजात में भारी बारिश हो रही है. राज्य का आपदा प्रबंधन समूचे राज्य में बारिश की हालत की निगरानी कर रहा है. नदियों के बहाव वाले इलाकों में से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 136 मीटर के निशान को पार कर गया है. इसके बाद इसके आसपास के निचले इलाकों में रह रहे करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.बांध में जलस्तर बढ़ने से नर्मदा नदी उफान पर है.अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हुई.उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम की वार्षिक वर्षा का 116.59 प्रतिशत हो चुका है.
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भरूच में नर्मदा नदी उफान पर है.
उन्होंने बताया कि खतरे की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने मंगलवार रात तक जिले के झगडिया, भरूच और अंकलेश्वर तालुकाओं के निचले इलाकों में रहने वाले करीब 3,400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 136.92 मीटर तक पहुंच गया.2017 में 138 मीटर तक पहुंचने के बाद यह बांध का उच्चतम जलस्तर है.
ये भी पढ़ेंः गुजरात: सूरत की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल की 18 गाड़ियां
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता पी सी व्यास ने कहा कि जलाशय में 8.5 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है जिसमें से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.