बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी में बारिश के कारण बाढ़ का मंजर दिखाई दे रहा है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग और एक युवा गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और डूबने लगे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सही सलामत बचा लिया.
बेलगावी के हुक्केरी शहर में बारिश धमने का नाम नहीं ले रही है. चारों और पानी भर गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.