दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में 'आफत की बारिश', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र तेज बारिश अभी शुरू ही हुई है कि लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. जगह-जगह जल भराव की घटनाएं सामने आ रही है. साथ ही कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिल्डिंगों की दीवारे गिरने से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मुंबई में चेतावनी जारी की है.

बारिश.

By

Published : Jun 29, 2019, 10:04 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानिया बढ़ रही हैं. जोरदार बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, काल्याण, पालघर और आस पास के जिले में बारिश नें बीएमसी के नाला सफाई और बारिश को लेकर सजगता के दिखावे की पोल खोल दी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि काफी तेजी से पश्चिमी खाड़ी में मॉनसून से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं. इसी के चलते चलते मुंबई, ठाणे और पश्चिमी खाड़ी से सटे इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.

पुणे में राहत बचाव कार्य जारी.

महाराष्ट्र के ठाणे के शिव चौक के पास की एक घटना में 3 लोग घायल हो गए है. इस घटना में एक पेड़ रिक्शा स्टैंड पर खड़े रिक्श पर खिर गया. ठाणे की ही दूसरी घटना में एक बिल्डिंग पर बड़ा पेड़ गिर गया. दोनों ही मामलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

मुंबई में दिवार गिरने के बाद का दृष्य

वहीं पुणे में एक बड़ा हदसा हो गया. सोसाइटी की दीवार गिरने से की घटना में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है. सोसाइटी की दीवार झुग्गियों पर गिर गई. अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

बारिश में लोग.

वहीं मुंबई के चेंबुर में दीवार गिर गई. इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. मलबे को साफ किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार तक आठ लोगों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये.बता दें कि बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. हालांकि उत्तर भारत में शुष्क मौसम बना रहा.

वहीं, मुंबई में बारिश की एक घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. शहर में इस बार के मॉनसून में पहली बार भारी बारिश हुई. 45 साल में इस बार शहर में मॉनसून सबसे अधिक देरी से पहुंचा.

मुंबई में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई जिससे सूखे का लंबा दौर खत्म हो गया, हालांकि कुछ घंटे की लगातार बारिश ने देश की वित्तीय राजधानी के लोगों को जलजमाव, ट्रेनों के देरी से चलने, यातायात जाम और नाला जाम की समस्या से जूझने के लिये छोड़ दिया.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रवक्ता ने बताया कि करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पश्चिमी उपनगरीय इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो अन्य घायल हो गये.

निकाय अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान अंधेरी (पूर्व) की रहने वाली काशिमा युदियार (60), गोरेगांव (पूर्व) के रहने वाले संजय यादन (24) और राजेंद्र यादव (60) के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि गोरेगांव में बारिश जनित घटनाओं में दो अन्य घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि दादर (पूर्व) में बारिश के दौरान दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से तीन लोग घायल हो गये. उन्हें सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अगले 24 घंटों में भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की जीवनरेखा मानी जानी वाली उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बारिश की वजह से 10 से 15 मिनट की देरी से चलीं.

महाराष्ट्र के पालघर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि अकोला में दो किसानों की मौत हो गयी. नासिक जिले में बारिश जनित घटनाओं में एक किशोर लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details