मुंबई: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानिया बढ़ रही हैं. जोरदार बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, काल्याण, पालघर और आस पास के जिले में बारिश नें बीएमसी के नाला सफाई और बारिश को लेकर सजगता के दिखावे की पोल खोल दी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि काफी तेजी से पश्चिमी खाड़ी में मॉनसून से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं. इसी के चलते चलते मुंबई, ठाणे और पश्चिमी खाड़ी से सटे इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
महाराष्ट्र के ठाणे के शिव चौक के पास की एक घटना में 3 लोग घायल हो गए है. इस घटना में एक पेड़ रिक्शा स्टैंड पर खड़े रिक्श पर खिर गया. ठाणे की ही दूसरी घटना में एक बिल्डिंग पर बड़ा पेड़ गिर गया. दोनों ही मामलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
वहीं पुणे में एक बड़ा हदसा हो गया. सोसाइटी की दीवार गिरने से की घटना में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है. सोसाइटी की दीवार झुग्गियों पर गिर गई. अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं मुंबई के चेंबुर में दीवार गिर गई. इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. मलबे को साफ किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार तक आठ लोगों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये.बता दें कि बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. हालांकि उत्तर भारत में शुष्क मौसम बना रहा.
वहीं, मुंबई में बारिश की एक घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. शहर में इस बार के मॉनसून में पहली बार भारी बारिश हुई. 45 साल में इस बार शहर में मॉनसून सबसे अधिक देरी से पहुंचा.