दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र : तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jul 15, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 6:27 PM IST

heavy rain
भारी बारिश

14:13 July 15

मुंबई में मूसलाधार बारिश

भारी बारिश से जलभराव

महाराष्ट्र : लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी इलाके के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे समुद्र किनारों से दूर रहें और जलभराव वाले इलाकों में न जाएं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है.

मंगलवार को आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के अन्य तटीय जिलों में बुधवार को मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया था.

आईएमडी मुंबई के उप महानिदेशक केएस होसलीकर ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि मुंबई, ठाणे सहित कोंकण में आज भारी से बहुत तेज (200 मिमी से अधिक) बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि, 'कल भी कम तीव्रता वाली लेकिन भारी बारिश होने की संभावना है. रेडार से तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने के संकेत हैं.

मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के अलीबाग में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 122.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं पालघर की डहाणू वेधशाला में 128 मिमी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इस दौरान 121.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ मौसम केन्द्र ने इस अवधि में 96.6 मिमी बारिश दर्ज की.

कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरि केंद्र में 101.3 मिमी और हरणाई केंद्र में 89 मिमी, जबकि कोल्हापुर जिले में इस दौरान 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा ठाणे-बेलापुर औद्योगिक संघ वेधशाला में 35.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Last Updated : Jul 15, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details