मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिलीमीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. शुक्रवार को विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों में आंधी आने की भी संभावना जताई गई है.
फ्लाइट्सपर असर
वहीं बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
ट्रेनों पर असर
इसके अलावा बारिश की वजह से रेल सेवा भी प्रभावित हुई है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच पानी से भरे ट्रैक पर फंस गई है.
इसमें फंसे दो हजार यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है. तब तक रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं.