दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - मौसम विभाग शिमला

हिमाचल में मौसम विभाग शिमला ने आगामी दो दिन के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है. पढ़ें पूरी खबर...

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 17, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:48 AM IST

शिमला: प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिला प्रशासन भी अलर्ट पर हैं. प्रशासन ने लोगों को भारी बारिश में एहतियात बरतने की हिदायत दी है.

भारी बारिश की संभावना प्रशासन ने दी चेतावनी

वहीं, शुक्रवार को हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण प्रदेशभर में 141 सड़कों पर यातायात ठप रहा. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने अधितर मार्गों को वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी कई सड़क मार्ग बाधित हैं.

राजधानी शिमला में भी शुक्रवार को बारिश की वजह से नालियों से पानी सड़कों पर आ गया और सड़कें तालाब बन गईं. अब मौसम विभाग ने आगामी दो दिन फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

पढ़ें:यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य देख गांधी भी हो गए थे मोहित

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details