दिल्ली

delhi

शाहीन बाग में सरगर्मी देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात

By

Published : Jun 5, 2020, 3:50 AM IST

शाहीन बाग में तकरीबन 100 दिनों तक सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चला था और इस विरोध प्रदर्शन को कोरोना संकट को देखते हुए खत्म कराया गया था. लेकिन एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन शाहीन बाग में पुलिस बल तैनात किया है.

heavy-police-force-deployed-in-shaheen-bagh
शाहीन बाग

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग प्रदर्शन की सरगर्मी को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के आसपास प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

बुधवार को शाहीन बाग के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. दरअसल पुलिस ने यह कदम एहतियातन उठाया है, ताकि किसी प्रकार का कोई धरना प्रदर्शन फिर से ना शुरू हो पाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शाहीन बाग मेंहालात सामान्य

आपको बता दें शाहिन बाग प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क काफी दिनों तक बंद रही थी, साथ ही शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी बंद रही थी. अब यह प्रदर्शन फिर शुरू न हो इसी के मद्देनजर पुलिस ने एहतियातन बुधवार को यहां पुलिस बल की तैनाती की है. हालांकि इस दौरान सामान्य यातायात शाहीन बाग के आसपास जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details