गुवाहाटी : असम में पिछले 24 घंटों में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. बाढ़ के कारण असम के गोलापारा में दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आकड़ा तीन हो गया है.
असम राज्य बाढ़ प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ की पहली लहर ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 2,94,170 लोगों को प्रभावित किया है.
इस जलप्रलय ने अब तक 21,572 हेक्टेयर कृषि भूमि को प्रभावित किया है. इसके कारण फसलें भी प्रभावित हुई हैं.