गुरुग्राम : बुलेट भगाने और पटाखे बजाने जैसी हरकत बाइक सवार युवक को इतनी महंगी पड़ी कि उसने कभी सोचा नहीं होगा. गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही थी कि तभी उसने गलत साइड से खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ आया और उसके बाइक से पटाखे जैसी आवाज भी आई.
बाइक पर पटाखा बजते ही मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रुकने का इशारा किया उसके बावजूद युवक ने पुलिस कर्मियों के सामने ही एक के बाद एक दो रेड लाइट जम्प कर दी. मेन सड़क पर फिल्मी अंदाज में पुलिस के आगे-आगे बाइक पर भागने लगा, ऐसे में युवक की इस हरकत से सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते बचा.
चालक के पास नहीं थे कागजात
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक का पीछा कर रुकवाया. पुलिस ने युवक के पास से कागजात नहीं होने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने, ड्रंक और ड्राइव करना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करना और मौके पर कागजात नहीं दिखाने की वजह से 50 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया गया. पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली है.