दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : घर पहुंचने की आस में प्रवासी मजदूरों की बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

भारत में पसरे कोरोना संकट के कारण देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. इस वजह से लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद है. वहीं योगी सरकार ने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए विशेष बसें चलाईं, जिसके बाद बस अड्डे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Mar 28, 2020, 1:25 PM IST

heavy crowd at anand vhar bus terminal delhi
मजदूरों की बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार मजदूरों के लिए विशेष बसें चला रही है. इस खबर के बाद दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मजदूर अलग-अलग इलाकों से पैदल चलकर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने लगे. लोगों को विश्वास है कि उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए बस मिल जाएगी. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं.

गौरतलब है कि भारत में पसरे कोरोना संकट के कारण देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है. इस वजह से लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद है. अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूरों के लिए यह बड़ी समस्या बन गया है. इस वजह से लोग यहां से सिर्फ अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पैदल ही चलने की ठान ली है.

ये भी पढ़ें :कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में कई मजदूर फंसे हुए हैं. इन्हें अपने घरों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज ने 200 बसें चालू की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details