मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई आज होगी. इसके पहले 15 जनवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. जिसके बाद आज मामले की सुनवाई होगी. सीनियर डिवीजन की कोर्ट में आज सुबह 11:00 बजे से मामले की सुनवाई होनी है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर लखनऊ निवासी हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने खुद को भगवान श्रीकृष्ण का वंशज बताते हुए मथुरा के सीनियर डिवीजन सिविल जज कोर्ट याचिका दाखिल की थी. ये याचिका 15 दिसंबर को फाइल की गई थी. हिंदू आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की तरफ से एडवोकेट पंकज जोशी ने ये पिटीशन फाइल की थी.