दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज - rhea chakraborty ncb probe

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. पढ़ें विस्तार से...

rhea
रिया-शौविक

By

Published : Sep 11, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 3:57 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने रिया-शौविक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके अलावा कोर्ट ने अन्य चार आरोपियों की भी जमानत याचिका को खारिज किया है.

रिया और शौविक के अलावा अब्दुल बासित, जैद विलातरा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका भी खारिज की. रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने कहा कि कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद वह बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

बता दें, रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

एनसीबी का विरोध
एनसीबी ने गुरुवार को जमातनत याचिकाओं का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भले ही इस मामले में जब्त की गई प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की मात्रा कम थी, लेकिन यह वाणिज्यिक मात्रा थी और 1,85,200 रुपये की थी.

विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने गुरुवार को चक्रवर्ती भाई-बहन के वकील और मामले में विशेष सरकारी अभियोजक की दलीलों को सुना. मामले में चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं की भी न्यायाधीश ने सुनवाई की.

रिया-शौविक लाते थे ड्रग
सरकारी वकील अतुल सर्पांडे ने कहा कि एनसीबी ने सभी आरोपियों की याचिकाओं का विरोध किया. जमानत याचिकाओं पर अपने जवाब में दाखिल किये गये हफलनामे में एनसीबी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के लिए नशीले पदार्थों की व्यवस्था करते थे और उसके पैसे देते थे.

'रिया के निर्देश पर लाता था ड्रग'
सह आरोपी दीपेश सावंत द्वारा दिये गये बयान के अनुसार वह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के निर्देश पर मादक पदार्थ खरीदा करता था.

पूछताछ के बाद गिरफ्तारियां
एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था.

रिया को किया मजबूर
वकील सतीश मानशिंदे द्वारा दायर अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि तीन दिन की पूछताछ के दौरान जब वह एनसीबी के समक्ष पेश हुई तो रिया को स्वीकारोक्ति देने के लिए मजबूर किया गया था.

रिया ने कबूली संलिप्तता
हालांकि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती ने नशीले पदार्थों को खरीदने और उसका पैसा देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में
एनसीबी ने कहा कि यदि आरोपियों को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है और मामले के प्रमुख गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते है. सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

क्या है मामला
गौरतलब है कि राजूपत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास में मृत पाये गये थे. इस मामले की तीन संघीय एजेंसियां एनसीबी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विभिन्न दृष्टिकोणों से जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details