मुंबई :रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ड्रग मामले की जांच कर रही है. मुंबई की एक विशेष अदालत में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और कल फैसला सुनाएगी. इसका मतलब यह है कि रिया को एक रात और जेल में बितानी पड़ेगी.
भायखला जेल में बंद रिया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. भायखला जेल में बंद रिया ने जमानत को लेकर याचिका दाखिल की थी. रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को बताया कि उनकी ओर से 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है.
तीन दिन तक सुनवाई
एनसीबी के समक्ष लगातार तीन दिनों तक हुई रिया चक्रवर्ती की पेशी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के प्रयोग को लेकर कई अहम जानकारी सामने आने के दावे किए जा रहे हैं. शीर्ष ड्रग्स विरोधी एजेंसी-एनसीबी ने अपनी रिमांड अर्जी में आरोप लगाया है कि रिया और उनका भाई शौविक एक ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य थे.
मंगलवार को गिरफ्तारी
एनसीबी महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने रिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा था कि उन्होंने पूछताछ के दौरान जो भी जानकारी दी है उतनी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है.