नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आज अनुच्छेद 370 से संबंधित याचिकाओं पर फैसला सुनायाा. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सात सदस्यीय पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया. इस मामले में अब पांच सदस्यीय पीठ ही सुनवाई करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के पांच अगस्त 2019 के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया है.
न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 23 जनवरी को इस मुद्दे पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था.