दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएए पर याचिकाओं की सुनवाई सबरीमाला के बाद : सुप्रीम कोर्ट - caa hearing in sc

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सबरीमाला मामले पर सुवाई होने के बाद सुनवाई होगी. उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को याचिकाओं पर सुनवाई का उल्लेख अदालत के होली अवकाश के बाद फिर से करने को कहा.

bobde on caa
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 5, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से अदालत के होली अवकाश के बाद संशोधित नागरिकता कानून, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं का उल्लेख करने को कहा है. इस मामले पर सुनवाई सबरीमाला मामले पर सुनवाई के बाद होगी. कपिल सिब्बल ने सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की तत्काल सूची के लिए याचिका का उल्लेख किया था.

न्यायालय ने कहा कि अब तक केंद्र ने मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया है. पीठ में न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल रहे.

अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की खंडपीठ को बताया कि केंद्र दो दिनों के भीतर जवाब दाखिल करेगा.

नौ सदस्यीय पीठ सबरीमला मंदिर और मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश तथा दाऊदी बोहरा समुदाय में महिलाओं के खतने की प्रथा समेत विभिन्न धार्मिक मामलों पर विचार कर रही है.

कोरोना वायरस : देश में 29 संक्रमित रोगी चिह्नित, आगरा में 27 की रिपोर्ट निगेटिव

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details