नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से अदालत के होली अवकाश के बाद संशोधित नागरिकता कानून, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं का उल्लेख करने को कहा है. इस मामले पर सुनवाई सबरीमाला मामले पर सुनवाई के बाद होगी. कपिल सिब्बल ने सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की तत्काल सूची के लिए याचिका का उल्लेख किया था.
न्यायालय ने कहा कि अब तक केंद्र ने मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया है. पीठ में न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल रहे.