दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवमानना केस : प्रशांत भूषण व अन्य की याचिका पर सुनवाई 13 को - hearing in SC on contempt

प्रशांत भूषण की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 अगस्त को सुनवाई करेगा. भूषण के खिलाफ अवमानना के दो अलग-अलग मामलों पर विचार कर रही न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ बृहस्पतिवार को नई याचिका पर सुनवाई करेगी.

prashant bhushan
प्रशांत भूषण

By

Published : Aug 11, 2020, 7:59 PM IST

नई दिल्ली:आपराधिक अवमानना से संबंधित कानूनी प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, वरिष्ठ पत्रकार एन राम और वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 अगस्त को सुनवाई करेगा.

भूषण के खिलाफ अवमानना के दो अलग-अलग मामलों पर विचार कर रही न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ बृहस्पतिवार को नई याचिका पर सुनवाई करेगी. पहले याचिका को 10 अगस्त को शीर्ष अदालत की दूसरी पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था. बाद में इसे कार्यसूची से हटा दिया गया.

पढ़ें: प्रशांत भूषण और तेजपाल के खिलाफ अवमानना पर जारी रहेगी सुनवाई : कोर्ट

अदालत के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शौरी, राम और भूषण ने नई याचिकाओं के साथ एक अन्य आवेदन भी किया है, जिसमें भूषण के खिलाफ लंबित दो अवमानना मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details