नई दिल्ली:आपराधिक अवमानना से संबंधित कानूनी प्रावधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, वरिष्ठ पत्रकार एन राम और वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण की याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 अगस्त को सुनवाई करेगा.
भूषण के खिलाफ अवमानना के दो अलग-अलग मामलों पर विचार कर रही न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ बृहस्पतिवार को नई याचिका पर सुनवाई करेगी. पहले याचिका को 10 अगस्त को शीर्ष अदालत की दूसरी पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था. बाद में इसे कार्यसूची से हटा दिया गया.