दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर 4जी इंटरनेट मामला, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई उच्चस्तरीय समिति - 4G Restoration

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट की बहाली मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने गृह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का आदेश दिया. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...

etvbharat.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 11, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 11, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा प्रदान करने के मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने सेवा शुरू करने के अनुरोध पर विचार के लिए गृह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का आदेश दिया.

न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि इस समिति में जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश प्रदेश के मुख्य सचिव और संचार सचिव भी शामिल होंगे. यह समिति 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर विचार करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने फाउण्डेशन फॉर मीडिया प्रफेशनल्स , शोएब कुरैशी और जम्मू कश्मीर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया और साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानव अधिकारों के बीच संतुलन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में न हो परेशानी

Last Updated : May 11, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details