दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्भया केस : सुबह होनी है फांसी, बचने की आखिरी कोशिश - nirbhaya convicts plea

सात साल तीन महीने पहले दिल्ली में एक चलती बस में निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार में से तीन दोषियों ने शुक्रवार की सुबह होने वाली फांसी से बचने के लिए एक और दांव चलते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है. उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी है. कुछ बिंदुओं पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

hearing-in-high-court-on-nirbhaya-convicts-plea
उच्च न्यायालय

By

Published : Mar 19, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्ली : साल 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार में से तीन दोषियों ने शुक्रवार की सुबह होने वाली फांसी से बचने के लिए एक और दांव चलते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. हालांकि, कुछ बिंदुओं पर कोर्ट देर रात 11.25 के बाद भी सुनवाई कर रहा है.

कोर्ट में सुनवाई

  • कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह पर गुस्साते हुए कहा कि अब समय है जब आपके क्लाइंट भगवान से मिलें.
  • आप हमारा समय बर्बाद न करें. यदि आप कोई अहम सबूत नहीं दे सकते तो हम आपकी इस अंतिम घड़ी में कोई मदद नहीं कर सकेंगे.
  • आपके पास सिर्फ 4 या 5 घंटे हैं, यदि आपके पास कोई पॉइंट है तो उसे कोर्ट के सामने पेश करें. कोर्ट ने इस दौरान कहा कि आपकी याचिका हमें ठोस नहीं लग रही है.
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकील एपी सिंह से कहा कि केवल कानूनी बिंदुओं पर बात करें, हम यह नहीं समझ रहे हैं कि आप यहां क्या तर्क दे रहे हैं.

मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर दोषी ठहराया गया है. दोषियों को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मृत्यु होने तक फांसी के फंदे से लटकाया जाना है.

सात साल तीन महीने पहले दिल्ली में एक चलती बस में हुई निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था.

यह पहला मौका है जब दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में चार लोगों को एक साथ फांसी दी जानी है. जेल अधिकारियों ने मंगलवार शाम इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी.

दोषियों की फांसी के क्रियान्वयन को एक अदालत को तीन बार इस आधार पर टालना पड़ा था कि दोषियों ने अपने सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है और किसी ना किसी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास थी.

हालांकि, बृहस्पतिवार को चारों दोषियों के लिए सारे कानूनी रास्ते बंद होते नजर आए.

निर्भया मामला : कल सुबह दी जाएगी फांसी, डेथ वारंट पर रोक नहीं

उच्चतम न्यायालय ने मुकेश सिंह की वह याचिका खारिज कर दी कि वह वारदात के समय दिल्ली में नहीं था. न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना ने कहा कि सिंह ने अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है और किसी नये साक्ष्य पर गौर नहीं किया जाएगा.

शीर्ष न्यायालय ने अक्षय कुमार सिंह की वह याचिका भी खारिज कर दी जिसके जरिये उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अपनी दूसरी दया याचिका खारिज किये जाने को चुनौती दी थी.
न्यायालय ने कहा कि इस फैसले में न्यायिक पुनर्विचार के लिये कोई आधार नहीं बनता है.

वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने भी अक्षय,पवन, विनय की वे याचिकाएं खारिज कर दीं, जिनके जरिए उन्होंने अपनी फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने मामले में न्यायपालिका द्वारा काफी समय लिए जाने के चलते कानून का शासन की दक्षता को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं पर कहा कि गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी के देश में कानून का शासन सर्वाधिक घृणित अपराधियों का भाग्य निर्धारित करता है.

फांसी के क्रियान्वयन में कुछ ही घंटे शेष रहने के मद्देनजर निर्भया की मां ने कहा कि उनकी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी और उसे सात साल बाद न्याय मिलेगा.
निर्भया की मां कहा, 'आखिरकार दोषियों को फांसी दी जाएगी. अब मुझे शांति मिलेगी.'

वहीं, दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी पुनीता देवी पटियाला हाउस अदालत के बाहर बेहोश हो गईं. उसने कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी उसके पति के साथ फांसी से लटका देना चाहिए.

उसने खुद को सैंडल से पीटते हुए कहा, ‘मैं भी न्याय चाहती हूं. मुझे भी मार डालें. मैं जीना नहीं चाहती. मेरा पति बेकसूर है.' उसने हाल ही में बिहार के एक परिवार अदालत में एक तलाक याचिका दायर की थी.

दक्षिण दिल्ली में आर के पुरम के पास स्थित झुग्गी कॉलोनी रविदास कैंप में विनय शर्मा की मां ने कहा, ‘अब आप क्या लिखेंगे? यदि ईश्वर चाहेंगे तो वह बच जाएगा।यह सब ईश्वर की इच्छा है. कोरोना वायरस को देखिए. यह ईश्वर हैं जो हर चीज का निर्णय करते हैं.'

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेरठ निवासी पवन जल्लाद फांसी का अभ्यास करने के लिए मंगलवार शाम तिहाड़ जेल प्रशासन से मिला.

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details