तिरुवनंतपुरम : जब पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है, ऐसे में डॉक्टरों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी और पुलिस अहम भूमिका निभा रहे है. वहीं केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी फर्स्ट-लाइन ट्रीटमेंट सेंटर (CFLTC) में कोरोना रोगियों के लिए एक सफाईकर्मी ने नृत्य किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्लिंटन राफेल फर्स्ट-लाइन ट्रीटमेंट सेंटर में सफाई कार्यकर्ता है, जो सुल्तान बाथरी के काईप्पाकांचरी के रहने वाले है. क्लिंटन ने कोरोना से संक्रमितों का तनाव कम करने और रोगियों का मनोरंजन करने के लिए नृत्य किया. क्लिंटन पहले एक नृत्य शिक्षक थे. फिर बाद में फर्स्ट-लाइन केयर सेंटर में एक सफाई कर्मचारी के रूप में शामिल हो गए.