दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य अधिकारी की सलाह, सरकारी संस्थानों से ही लगवाएं टीका - COVID 19 Vaccination Scams

पश्चिम बंगाल समेत देशभर में शनिवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इस बीच लोग किसी भी फ्रॉड में न फंसे इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकारी संस्थानों से टीकाकरण करवाने की सलाह दी गई है.

vaccination
स्वास्थ्य अधिकारी की सलाह

By

Published : Jan 16, 2021, 6:16 PM IST

कोलकाता :पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसी के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी संस्थानों से टीकाकरण करवाने की सलाह दे रहे हैं.

उत्तर बंगाल के स्वास्थ्य विभाग स्पेशल ड्यूटी फिजिशियन ऑफिसर सुशांत रॉय ने लोगों से अपील किया कि वे सिर्फ सरकारी संस्थानों से टीकाकरण करवाएं, अन्य किसी प्राइवेट संस्थानों से नहीं. बाजार में बिकने वाले किसी भी फ्रॉड में न फंसें.

टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में लगा पहला टीका

वहीं, इस बीच रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष रुद्रनाथ भट्टाचार्य और उनकी पत्नी संगीता भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पहला टीकाकरण करवाया.

भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details