नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना के 151 मरीज ठीक हुए हैं और पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नौ हजार तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की है और सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है. इन नौ हजार लोगों में से 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं.