नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं, रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है.
संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 44,029 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,917लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है, क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं. हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं.