दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को गृह राज्य पहुंचाया गया

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

.etvbharat.
.etvbharat.

By

Published : May 11, 2020, 4:21 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं, रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है.

संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 44,029 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है जबकि 20,917लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है, क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं. हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव.

उन्होंने बताया कि अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थी.

पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें, अगर वह ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन द्वारा यात्रा की व्यवस्था की जाए.

सशक्त समूह 9 के अध्यक्ष के अजय साहनी ने बताया कि अब तक 9.8 करोड़ स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया जा चुका है. यह कल से जियो फीचर स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा. हमने आरोग्य सेतु उपयोगकर्ताओं के डेटा की गोपनीयता पर बहुत काम किया है, एप उपयोगकर्ताओं के डेटा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना व आर्थिक गतिविधियों पर चर्चा

Last Updated : May 11, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details