दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29 फीसदी की दर से ठीक हो रहे कोरोना रोगी : स्वास्थ्य मंत्रालय - कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : May 8, 2020, 4:51 PM IST

Updated : May 8, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अब 29.36 फीसदी की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3390 नए केस आए और 103 लोगों की संक्रमण से मौत हुई.

लव अग्रवाल का बयान.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 216 जिले ऐसे हैं, जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं, जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है, 29 ऐसे जिले हैं, जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है. 36 ऐसे जिले हैं, जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले सात दिन से कोई मामला नहीं मिला है.

लव अग्रवाल ने बताया कि दो कन्फर्म मरीज एक रेलवे कोच में रखे जा सकेंगे. 2500 डॉक्टर और 35 हजार पैरामेडिकल स्टाफ भी रेलवे उपलब्ध करा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से लौटने वालो के लिए राज्यों में होटल, लॉज में रखने के लिए अतिरिक्त गाइडलाइन जारी की है. हमें अब वायरस के साथ रहना सीखना होगा, उसी लिहाज से रहने में बदलाव करना होगा.

इससे पहले गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है.

जम्मू कश्मीर : कठुआ में वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़

Last Updated : May 8, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details