नई दिल्ली : कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दोबारा तीन मई तक के लिए बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को स्वच्छ पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों और अन्य स्थानीय शासन अधिकारियों को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें नागरिकों के लिए सुरक्षित और पीने योग्य पानी की व्यवस्था करने की बात कही गई है.सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों, बोर्डों या राज्य के सरकारी निगमों को निर्देश देते हुए सुखाग्रस्त क्षेत्रों और ग्रामिण इलाकों में सुरक्षित और स्वच्छ पीने का पानी मुहैया पहुंचाने की बात कही है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी बंद की अवधि बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है.मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.