दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 की भारत में दस्तक, हवाईअड्डों पर प्रभावी स्क्रीनिंग के दिए गए निर्देश

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकारों को हवाईअड्डों की प्रबंधन निगरानी के लिए कहा है. बता दें कि भारत में दिल्ली समेत कई हिस्सों से कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 3, 2020, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कैबिनेट सचिव ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्यों के संबंधित मंत्रालयों, मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर जारी कार्रवाई के बारे में चर्चा की.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार से लागू यात्रा प्रतिबंधों की भी समीक्षा की गई और राज्यों के साथ इसे साझा किया गया.

इस दौरान राज्यों को प्रभावी स्क्रीनिंग के लिए संबंधित हवाईअड्डों के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों और हवाईअड्डा प्रबंधकों के साथ समन्वय और राज्यों में हवाईअड्डों के प्रबंधन की निगरानी करने के लिए कहा गया.

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संबंधित एडवाइजरी जारी की है, जिसमें देशभर के लोगों तक पहुंचने के लिए निजी टीवी चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों के सहयोग की अपील की गई है.

पढ़ें : कोरोना की दहशत : नोएडा में स्कूल बंद, आगरा, लखनऊ व तेलंगाना में 10 संदिग्ध मिले

देश की राजधानी समेत भारत के कई हिस्सों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. बता दें कि इसे लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. दिल्ली में इसके लिए 250 बिस्तरों का अस्पताल बना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details