दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना टीकाकरण : देशभर में अब तक 3.81 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में कोरोना टीकाकरण सुचारु रूप से जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने बताया है कि सोमवार को देशभर में 1,48,266 लोगों को टीके लगाए गए. देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके दिए गए हैं और टीके के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Jan 18, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:46 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके दिए गए हैं और टीके के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए.

उन्होंने कहा कि अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक (सोमवार शाम पांच बजे तक) 3,81,305 लोगों को टीके दिए गए हैं.

सोमवार को 1,48,266 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें से बिहार में 8,656, असम में 1822, कर्नाटक में 36,888, केरल में 7070, मध्यप्रदेश में 6,665, तमिलनाडु में 7,628, तेलंगाना में 10,352, पश्चिम बंगाल में 11,588 और दिल्ली में 3111 लोगों का टीकाकरण हुआ.

अगनानी ने कहा कि 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद प्रतिकूल असर के अब तक 580 मामले आए हैं. दिल्ली में तीन लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है और एक को मैक्स अस्पताल, पटपडगंज में निगरानी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-विवादों में 'तांडव' : देश के कई हिस्सों में आक्रोश, अली अब्बास जफर ने माफी मांगी

अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है. छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है जबकि कर्नाटक में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अतिरिक्त सचिव ने बताया कि टीके के गंभीर दुष्प्रभाव के मामले अब तक नहीं आए हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details