दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

27 फीसदी की दर से ठीक हो रहे कोरोना रोगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,373 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 तक पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : May 4, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 4, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1,373 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 तक पहुंच गई. वहीं 29,453 लोग अब भी संक्रमित हैं, जबकि 11,707 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

संयुक्त सचिव ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2553 नए केस आए और 72 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं.

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अब 27.52 फीसदी की दर से मरीज ठीक हो रहे हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल.

वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश के सभी तीन जोन में कुछ पाबंदी के साथ छूट दी गई है, लेकिन कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी.

संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि रेड जोन में जरूरी चीजों के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा शुरू की गई है. कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है. सभी जोन में छूट के साथ कई तरह की पाबंदिया भी जारी रहेंगी.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अंतर राज्य कार्गो के आवामगन कोई समस्या नहीं आए, गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम नंबर 1930 और NHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों / ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है.

गुजरात : सूरत में मजदूरों और पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज

Last Updated : May 4, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details