दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में अब तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय - health ministry on corona

देश में कोरोना वायरस के 6412 मामलों की पुष्टि हुई है और 504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस वायरस अब तक 199 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Apr 10, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य, गृह और विदेश मंत्रालय ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि फिलहालदेश मेंकम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.

उन्होंने बताया कि कोरोना जांच की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है और अब कुल 213 लैब काम कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने लव अग्रवाल ने कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से निबटने के लिए 15 हजार करोड़ के अतिरिक्त पैकेज की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि कल, हमने 16,002 टेस्ट किए जिनमें से केवल 0.2 प्रतिशत मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि हमारी घरेलू आवश्यकता एक करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव.

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के 6412 मामलों की पुष्टि हुई है और 504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस वायरस अब तक 199 लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हो गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान और नेपाल के पीएम से कोरोना पर की चर्चा

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कता और भी बढ़ा दी जाए. खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है, कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए.

विदेश मंत्रालय के एएस और समन्वयक (कोरोना) दम्‍मू रवि ने बताया कि भारत 20,473 विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेज चुका है. स्थिति का आकलन करने की जरूरत है, उसके बाद के चरणों में अन्य देशों से भारतीयों को लाने के संबंध मे फैसला होगा. उन्होंने बताया कि भारत को कई देशों से हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के अनुरोध मिले हैं. आवश्यकता से अतिरिक्त कुछ दवाओं का निर्यात करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय, राज्य सरकारों के साथ-साथ सभी विभागों ने इस काम में सहयोग किया.

कोरोना संक्रमित जालिम महामारी फैलाने जत्थे के साथ भारत आने की ताक में

उन्होंने कहा कि महामारी की इस दौर में हमारे दूतावास विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के संपर्क में हैं. इसके लिए हमने कोविड कंट्रोल रूम बनाया है. लोगों से बात हो रही है. उन्हें मदद के साथ-साथ जरूरी सुझाव दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details