नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम कोरोना को देशव्यापी स्तर पर मॉनीटर करना चाहते हैं. उसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है जिसका नाम है, इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल है. यह दीक्षा मंच से संबंधित है.
इस मंच के दौरा डॉक्टर नर्स अधिकारी, आदि लोगों को जरूरत की जानकारियां प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिला यदि कोरोना से संक्रमित है तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेवा द्वारा भी मदद की जा रही है. सेना कई जगहों पर समाग्रियां पहुंचा रही हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. हम इसके लिए जिले स्तर पर भी काम कर रहे हैं. पुणे में हम डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. मधुमेह से बीमार लोगों का भी जांच किया जा रहा है. इसके साथ ही विदेश से आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें :जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट