नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि देश में 21,486 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 6,75,133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है और लगभग 25 लाख लोगों को खाना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 1637 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 386 नए मामले आए हैं और तीन नई मौतें हुई है. वहीं कोरोना के 132 मरीज ठीक हो गए हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को नौ अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है.