दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आवासीय परिसरों में कोविड देखभाल केन्द्र स्थापित करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी - देखभाल केन्द्र

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने परिसरों में छोटा कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के इच्छुक आवासीय परिसरों के लिए शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए. पढ़ें पूरी खबर...

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Jul 20, 2020, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने परिसरों में छोटा कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के इच्छुक आवासीय परिसरों के लिए शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ये कोविड देखभाल सुविधा केंद्र एक समर्पित स्वास्थ्य केंद्र की तरह काम करेंगे, जिनमें इन्हीं आवासीय परिसरों के कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों, बिना लक्षण वाले रोगियों और हल्के लक्षण वाले रोगियों को रखा जाएगा.

इसे आरडब्ल्यूए, आवासीय सोसायटी या गैर सरकारी संगठनों के संसाधनों का उपयोग कर स्थापित किया जाएगा.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है, 'यह सुविधा बुजुर्ग रोगी, बच्चे (10 वर्ष से कम), गर्भवती/स्तनपान कराने वाली महिलाओं, अन्य बीमारियों (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, सांस की पुरानी बीमारी, कैंसर और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले रोगियों के लिए नहीं है.

उन्हें उचित कोविड देखभाल स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया जाएगा.'

देश में व्याप्त कोरोना महामारी ने संक्रमण के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें-कोरोना : यूपी में होम आइसोलेशन को मंजूरी, देशभर में 3.90 लाख से अधिक केस एक्टिव

बीते 24 घंटे में सामने आए 40,425 नए पॉजिटिव मामलों के साथ देश में अब तक संक्रमण के कुल केस 11,18,043 हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details