दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग- टीबी रोधी दवाओं के निर्यात पर लगाएं प्रतिबंध - कोरोना से टीबी की दवा में कमी

कोरोना के कहर की वजह से टीबी रोधी दवाओं के उत्पादन पर असर पड़ा है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने इन दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने की बात कही है. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 22, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी रोधी दवाओं के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि कोविड-19 के मद्देनजर लागू बंद ने इन दवाओं के उत्पादन पर असर डाला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा कि उत्पादन और आपूर्ति मिलने में विलंब की वजह से इन दवाओं की कमी हो सकती है.

सूदन ने इस कार्य से जुड़े सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि वे टीबी रोधी दवाओं के निर्यात के लिए फार्मास्यूटिकल विभाग को निर्देश दें.

पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर को लिखे एक पत्र में उन्होंने बंद की वजह से उत्पादन प्रभावित होने का हवाला देते हुए कहा है कि ऐसी स्थिति से देश में टीबी मरीजों का इलाज बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है.

पढ़ें:तेलंगाना : मात्र 20 दिनों में तैयार हुआ 1,500 बेड वाला कोविड-19 अस्पताल

अय्यर आपूर्ति शृंखला और रसद प्रबंधन मुहैया कराने वाले सशक्त समूह के अध्यक्ष भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details