दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से ठीक होने वालों की दर में हुई वृद्धि, मृत्युदर 3.2 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संक्रमण के फैलने की दर और संक्रमण के कारण मृत्यु की दरों के बारे में जानकारी दी. वहीं गृह मंत्रालय की अधिकारी ने दूरसे राज्यों में फंसे हुए लोगों को वापस उनके गृह राज्य भेजने को लेकर किए जाने वाले इंतजामों के बारे में जानकारी दी.

Health Ministry
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 30, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के मामले दुगने होने की दर 11 दिन हो गई है. लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी. वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है. अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है.

स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालय का बयान

उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है.

अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,718 नये मामले सामने आए हैं और देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,050 पर पहुंच गयी है.

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं.

अधिकारी ने कहा, 'अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं.'

उन्होंने बताया, '8,324 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं जो रोगियों के कुल मामलों का 25.19 प्रतिशत है.'

दूसरे राज्य में फंसे लोगों को लेकर उन्होंने आगे कहा कि वापस जाने वाले लोगों की संक्रीनिंग की जाएगी. यात्रा के लिए बसों का प्रयोग किया जाएगा. गंतव्य पर पहुंचने पर भी उनकी जांच की जाएगी. यदि स्वास्थ्य कर्मियों को लगता है तो उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. संयुक्त सचिव ने कहा कि सभी राज्यों को इस संबंध में जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उनको उसका पालन करना होगा.

इसके अलावा उन्होंने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम के फीडबैक भी साझा किए. एक टीम हैदराबाद गई है. हैदराबाद पहुंची टीम ने पाया कि राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट मौजूद हैं. टीम ने गांधी अस्पताल का भी दौरा किया और पाया कि वहां सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. इस अस्पताल में राज्य में 93% लोगों का इलाज किया गया है.

पढ़ें-रेलवे ने किया खंडन, कहा- नहीं चलाई जा रही हैं विशेष ट्रेनें

Last Updated : Apr 30, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details