दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में प्रति 10 लाख मौत के 70 मामले हैं, दुनिया में सबसे कम : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना महामारी से हो रही मौतों और संक्रमण के नए को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Sep 29, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 5:42 PM IST

नई दिल्ली :भारत में कोरोना महामारी से हो रही मौतों और संक्रमण के नए को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं.

आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है कि अभी भी काफी आबादी कोविड-19 की चपेट में है, तो इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान

देश में रिकवरी 51 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल रिकवरियों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि विश्व में सबसे अधिक है. अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. पिछले सप्ताह 7 दिनों में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए.

9,47,576 एक्टिव मामले
इससे पहले मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या96,318 तक पहुंच चुकी थी. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 70,589 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि776से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,47,576हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले61,45,292 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,01,398 हो चुकी है.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 13,51,153
आंध्र प्रदेश 6,81,161
तमिलनाडु 5,86,397
कर्नाटक 5,82,458
उत्तर प्रदेश 3,90,875

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 35,751
तमिलनाडु 9,383
कर्नाटक 8,641
आंध्र प्रदेश 5,745
उत्तर प्रदेश 5,652
Last Updated : Sep 29, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details