भारत में प्रति 10 लाख मौत के 70 मामले हैं, दुनिया में सबसे कम : स्वास्थ्य मंत्रालय - health ministry briefing on covid
भारत में कोरोना महामारी से हो रही मौतों और संक्रमण के नए को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय
By
Published : Sep 29, 2020, 4:48 PM IST
|
Updated : Sep 29, 2020, 5:42 PM IST
नई दिल्ली :भारत में कोरोना महामारी से हो रही मौतों और संक्रमण के नए को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 के 4,453 मामले हैं और मौत के 70 मामले हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं.
आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है कि अभी भी काफी आबादी कोविड-19 की चपेट में है, तो इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
देश में रिकवरी 51 लाख के पार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कुल रिकवरियों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि विश्व में सबसे अधिक है. अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. पिछले सप्ताह 7 दिनों में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए.
9,47,576 एक्टिव मामले इससे पहले मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या96,318 तक पहुंच चुकी थी. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 70,589 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि776से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,47,576हो चुके हैं.
इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले61,45,292 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,01,398 हो चुकी है.