नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 51,476 लोग स्वस्थ हुए. पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों में से 54 प्रतिशत मामले दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से हुई मौत के नए मामलों में से 62 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब से हैं. भारत में पिछले सात दिनों में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के औसतन तीन मामले दर्ज किए गए, प्रति दस लाख पर वैश्विक औसत मौत के सात मामले हैं.
देश में आज सुबह तक कोविड-19 के लिए 46 प्रतिशत जांच आरटी-पीसीआर, 49 प्रतिशत रैपिड-एंटीजन, पांच प्रतिशत सीबी-नेट और ट्रूनेट थीं. देश में अब तक 11.96 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच हुई, भारत जांच के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है, पिछले सप्ताह औसतन प्रतिदिन 11,18,072 जांच की गईं.