नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण रूप से बंदी की घोषणा की गई है. छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों को बंदी के तहत रखा गया है.
19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय - corona virus deaths
16:20 March 23
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय दी जानकारी
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि वायरस से देश में 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 23 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है.
आईसीएमआर के डॉयरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने बताया कि 12 लैब चैन बनाई गई हैं और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है. इन 12 लैब चैन में देशभर में 15,000 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आईसीएमआर ने दिए दवाओं के सुझाव. उन्होंने बताया कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) की सिफारिश केवल एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए की गई है. ये उन लोगों पर लागू होगा जो COVID-19 से संक्रमित रोगी का इलाज कर रहे हैं.
भार्गव ने बताया कि दूसरे रूप में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) केवल घरेलू रोगी की देखभाल और देखभाल करने वाले व्यक्तियों के लिए अनुशंसित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल के दौरान रोकथाम के लिए, प्रोफिलैक्सिस (prophylaxis) के लिए ले सकते हैं.