नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरसकासंक्रमण बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज के अद्यतन हालात की जानकारी दी है. संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 देखभाल सरकार उच्च स्तर पर कर रही है. सरकार स्थिति के अनुसार तैयार हो रही है. सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों को निर्देश दिया है कि वे 75 जिलों में आपातकाल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद कर दें. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि ट्रांसमिशन की शृंखला को तोड़ने के लिए सबसे जरूरी है कि जो बाहर से आ रहे हैं, उन्हें आइसोलेट किया जाए.
स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'आज हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि हम संक्रमण की कड़ी को कैसे रोकें. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का एलान किया, जिसे हमारी जनता का भरपूर समर्थन मिला है. इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण को लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे जिन जिलों (75 जिलों) में कोरोना से संक्रमित लोग पाए गए हैं, वहां आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर दें और इस सूची को राज्य सरकारें अपने अनुसार बढ़ा सकती हैं.
अग्रवाल ने कहा कि देश में ट्रेन सेवाएं, मेट्रों सेवाएं और बस सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है और राज्यों को कहा गया है कि लॉकडाउन जिले में रहने वाले गरीब लोगों को किसी भी तरह से परेशानी न हो, इस पर वे निर्णय लें.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के मामलों को नियंत्रित करने के लिए वे अपनी क्षमताएं बढ़ाएं, जिससे कोई मामला सामने आए तो उस पर तुरंत निर्णय लिया जा सके.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि ट्रांसमिशन की शृंखला को तोड़ने के लिए, सबसे आसान तरीका बाहर से आने वाले लोगों को अलग करना है. उन्होंने बताया कि वायरस हवा में मौजूद नहीं है, यह बूंदों के माध्यम से फैलता है.
भार्गव ने बताया कि निजी लैबों में भी संक्रमण की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने पर जांच कराने की जरूरत है.