दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना मुक्त हुए 45 लाख से अधिक लोग, दुनिया में सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय - Discussion in corona virus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह धारणा बनाई गई है कि भारत में कोरोना के मामले 50 लाख से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 45 लाख के पार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

By

Published : Sep 22, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह धारणा बनाई गई है कि भारत में कोरोना के मामले 50 लाख से अधिक हो चुके हैं, लेकिन हम भूल जाते हैं कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 45 लाख के पार है. यह बात स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कही है.

सचिव राजेश भूषण ने कहा अब तक हमने देश में चार करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं. पिछले 48 घंटों में 12 लाख टेस्ट किए गए हैं.

रिकवरी मामलों की परिस्थिति (भारत में सबसे अधिक रिकवरी )

विश्व से 17.7 प्रतिशत मामले भारत के हैं. विश्वभर में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों में से 19.5 प्रतिशत लोग भारत के हैं.

वहीं अमेरिका में 22.4 रिकवरी में भागीदारी 18.6 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 17.7 प्रतिशत मामले भारत के हैं. विश्वभर में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों में से 19.5 प्रतिशत लोग भारत के हैं.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 44,97,867 है, जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि पिछले चार दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या से अधिक है.

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे लोग जिनका इलाज चल रहा है इनकी संख्या संक्रमण के कुल 55,62,663 मामलों के पांचवें हिस्से से भी कम हैं.

भारत में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत की संख्या दुनिया में सबसे कम है. भारत में यह 64 और विश्वभर में 123 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड 19 मामलों की संख्या बढ़कर 55,62,664 हो गई हैं, जिनमें 44,97,868 लोग ठीक हो गए हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,75,861 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,935 तक पहुंच गई है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details