हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति पर मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच में कई गुना वृद्धि हुई है, जबकि संक्रमण दर में खासी कमी आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या देश में उपचाराधीन मरीजों की 3.4 गुना है. पहली बार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटे के अंदर 6,423 की कमी आई है.