दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वैक्सीन पर भारत और रूस के बीच बातचीत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय - रूसी कोविड टीके

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड-19 स्थिति के बार में मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी और बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच में कई गुना वृद्धि हुई है.

Health Ministry briefing
स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग

By

Published : Aug 25, 2020, 6:09 PM IST

हैदराबाद : स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति पर मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच में कई गुना वृद्धि हुई है, जबकि संक्रमण दर में खासी कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या देश में उपचाराधीन मरीजों की 3.4 गुना है. पहली बार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 24 घंटे के अंदर 6,423 की कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मौजूदा मरीजों में 2.7 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं, जबकि 1.92 प्रतिशत लोग आईसीयू में तथा 0.29 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना जांच की संख्या एक अगस्त को प्रति 10 लाख पर 363 थी जो अब बढ़कर 600 जांच से अधिक हो गई है.

रूसी कोविड टीके के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत और रूस के बीच बातचीत हुई है, शुरुआती जानकारी साझा की गई है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details