दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से होने वाली मौतों की दर भारत में सबसे कम : स्वास्थ्य मंत्रालय - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने भारत में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि देश के 30 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की दर भारत की औसत दर से कम है.

health-ministry-briefing-on-corona
कोरोना महामारी पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 21, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : देश के 30 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की दर भारत की औसत दर से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने यह भी बताया कि 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रति 10 लाख की आबादी पर 140 से अधिक परीक्षण प्रतिदिन कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव कोरोना संक्रमण की दर को नीचे लाने के लिए एग्रेसिव टेस्ट आवश्यक है.

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली के सामान्य समुदाय के बीच कोरोना संक्रमण की व्यापकता का अनुमान लगाने के लिए दिल्ली में सीरो निगरानी की गई. महामारी के लगभग 6 महीने के दौरान 22.86 प्रतिशत लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 77 प्रतिशत आबादी पर इसका प्रभाव पढ़ सकता है.

मृतकों का आंकड़ा

उन्होंने बताया कि 11 में से 8 जिलों में 20 फीसदी से अधिक सीरो निगरानी की जा रही है. शाहदरा के मध्य, उत्तर-पूर्व, उत्तर जिलों में लगभग 27 प्रतिशत सीरो निगरानी हो रही है.

जांच का आंकड़ा

इससे पहले मंगलवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,02,529 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,24,578 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए रिकॉर्ड 24,491 लोग भी शामिल हैं.

भारत में कोरोना संक्रमण की दर

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,18,695) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,75,678), दिल्ली (1,23,747), कर्नाटक (67,420), आंध्र प्रदेश (53,724), उत्तर प्रदेश (51,160), गुजरात (49,353), तेलंगाना (46,274), पश्चिम बंगाल (44,769) और राजस्थान (30,390) हैं.

संक्रमण से अब तक हुई मौतों के लिहाज से भी महाराष्ट्र (12,030) सबसे आगे है. उसके बाद दिल्ली (3,663), तमिलनाडु (2,551), गुजरात (2,162) कर्नाटक (1,403), उत्तर प्रदेश (1,192), पश्चिम बंगाल (1,147), मध्य प्रदेश (738), आंध्र प्रदेश (696) व राजस्थान (568) हैं.

Last Updated : Jul 21, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details