नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित किया. उनके अलावागृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और आईसीएमआर के अधिकारियों ने भी कोरोना संकट से जुड़ी जानकारी दी.
लव अग्रवाल ने कहा देश भर के 325 जिलों में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से 'मेक इन इंडिया' पर ध्यान देने को कहा गया है.
उन्होंने बताया कि अब तक 2,90,401 COVID-19 के परीक्षण किए गए. सिर्फ 15 अप्रैल को 30,043 परीक्षण किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 941 ताजा मामले सामने आए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई.
लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करते हुए हमारी पहले से चल रही निगरानी को मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है.
उन्होंने बताया कि कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की, जिसमें जिला स्तर पर कोरोना वायरस के समूहों और प्रकोप के लिए सूक्ष्म योजना पर चर्चा की गई थी.