नई दिल्ली : संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 56 भारतीय हैं और 17 विदेशी (इटली और कनाडा से) हैं. प्रधानमंत्री खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं.
लव अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 948 लोगों को विदेश से भारत लाया गया है. भारतीयों की संक्रमित देशों की गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाई गई है.
उन्होंने कहा, 'हमेशा मास्क लगाने की जरूरत नहीं. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखता है तो उसे मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.'
संयुक्त सचिव ने बताया कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्डधारियों को दी जाने वाली वीजा मुक्त यात्रा सुविधा 15 अप्रैल 2020 तक के लिए निलंबित कर दी गई है. यह आदेश 13 मार्च 2020 को 12.00 बजे से लागू हो जाएगा.