नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने कोविड 19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को कहा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक असम, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दादरा और नगर हवेली, लद्दाख, तमिलनाडु, चंडीगढ़, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और पुदुचेरी जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण अभियान में 40 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का 12 राज्यों को कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान में कई राज्यों ने काफी तेजी दिखाई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए तेजी लाने के निर्देश
पढ़ें:MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी
16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप, छत्तीसगढ़ सहित 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 60 फीसदी से अधिक टीकाकरण होने की मिली है.