दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट के बीच देश में पर्याप्त वेंटिलेटर : डॉ. हर्षवर्धन - स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और राज्य मंत्री ( MOS) अश्विनी चौबे ने कोविड-19 प्रबंधन पर कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है. साथ ही यह भी कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर मौजूद हैं.

स्वास्थ्य मंत्री की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक

By

Published : Apr 24, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और राज्य मंत्री ( MOS) अश्विनी चौबे ने कोविड 19 प्रबंधन पर कार्रवाई की समीक्षा करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'देश में पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर मौजूद हैं. हम राज्यों की मदद करने के लिए केंद्रीय टीम भेज रहे हैं, जहां कहीं भी आवश्यकता होगी, हम आपके समर्थन के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजेंगे है, उन्हें मॉनिटर के रूप में नहीं भेजा जाएगा.'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'केंद्रीय टीमों को आपके सहयोगी के रूप में भेजा जाएगा. वे हमें जो भी फीडबैक देंगी, उससे हमें आगे के कार्य के लिए मदद मिलेगी.'

पढ़ें :मरीजों को लौटाने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी : हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,' दोषपूर्ण एंटीबॉडी परीक्षण किट लौटा दी जाएगी, भले ही वे किस देश से खरीदे गए हों, जिसमें चीन भी शामिल है. हमने अभी तक एक पैसा नहीं दिया है.'

डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब तक कोरोना संक्रमण के तीसरे चरण में नहीं पहुंचा है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details