जयपुर :कोरोना संक्रमण जांच के लिए राजस्थान लाई गई 10 रैपिड टेस्टिंग किट पूरी तरह से सवालों के घेरे में आ गई है. किट से जांच और उसके परिणाम को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा सवाल खड़े करने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) अस्पताल के डॉक्टरों ने भी इसकी जांच की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. इसके बाद अब रैपिड टेस्टिंग किट से जांच फिलहाल रोक दी गई है. ऐसे में एक बार फिर से इस किट पर रिव्यू किया जाएगा.
एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने इस किट पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि रैपिड टेस्ट किट कोरोना की विश्वसनीय जांच नहीं है. वहीं आंकड़ों में भी देखने को मिला है कि रामगंज क्षेत्र में इस किट द्वारा संदिग्ध मरीजों की जांच की गई. पिछले तीन दिनों में करीब 1 हजार 232 जांचें रैपिड किट द्वारा की गई, जिसमें सिर्फ दो लोग ही पॉजिटिव पाए गए. जबकि अन्य लोगों को इस जांच में निगेटिव करार दिया गया. लेकिन जब निगेटिव पाए गए इन संदिग्ध लोगों की जांच पीसीआर किट द्वारा की गई तो वे पॉजिटिव पाए गए.