नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि देश में वर्ष के अंत तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन आ जाएगी. बता दें, कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक ने प्री क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल के तीसरे चरण में प्रवेश किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 'सबसे बेहतर' करीब 75 प्रतिशत है और इसमें रोजाना सुधार हो रहा है, जबकि मृत्युदर दुनिया में 'सबसे कम' 1.87 प्रतिशत है.
दिल्ली के नजदीक गाजियबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 10 बिस्तरों के अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने आठ जनवरी से ही कोविड-19 से निपटने की रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी थी, जब दुनिया को इस महामारी की जानकारी मिली थी.
उन्होंने कहा, 'कई बुद्धिमान लोगों, वैज्ञानिकों और नकारात्मक सोच वाले लोगों का आकलन था कि 135 करोड़ आबादी वाले भारत में जुलाई-अगस्त तक 30 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे और 50 से 60 लाख लोगों की मौत हो जाएगी और देश की स्वास्थ्य प्रणाली इस महमारी से निपटने में अक्षम है.'
हर्षवर्धन ने कहा, 'हालांकि, मुझे खुशी है कि आठ महीने की लड़ाई के बाद भारत में ठीक होने की दर सबसे बेहतर 75 प्रतिशत है और 30 करोड़ लोगों के संक्रमित होने के अनुमान के विपरीत संक्रमितों की संख्या 30 लाख तक भी नहीं पहुंची है.'
उन्होंने कहा, 'तथ्य यह है कि 22 लाख मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और अन्य सात लाख भी जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे.'
मंत्री ने कहा कि यह सफलता समन्वित प्रयासों के साथ सभी (सरकार और लोगों) की साझेदारी से मिली है.