नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि पूरे देश में नेशनल हेल्थ मिशन लेकर आएंगे. इस योजना के तहत. प्रत्येक देशवासी को हेल्थ आईडी दी जाएगी. इस आईडी में हर नागरिक के स्वास्थ्य का पूरा-लेखा जोखा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भरता' को कोरोना वायरस महामारी से मिली सबसे बड़ी सीख करार देते हुए शनिवार को 'राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान' की घोषणा की.
लाल किले की प्राचीर से 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इससे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी.
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी सीख स्वास्थ्य क्षेत्र ने सिखाई है. जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब हमारे देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा प्रयोगशालाएं हैं.
उन्होंने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है और यह है 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन'.