दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीचर की पिटाई के कारण दसवीं के छात्र ने आत्महत्या की

तेलंगाना के भद्रादरी कोठागुडम जिले में स्थित एक निजी एक स्कूल में अध्यापिका की पिटाई के कारण एक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल परिसर में फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली

By

Published : Jan 31, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:08 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले स्थित एक निजी एक स्कूल में अध्यापिका की पिटाई के कारण एक दसवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल परिसर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद छात्र के माता-पिता ने अपने बेटे के शव के साथ स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

मृतक छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों का कहना है कि वह हर रोज की तरह स्कूल गया था, जहां उसे स्कूल में एक टीचर द्वारा पीटा गया. इस घटना से छात्र ने खुद को अपमानित महसूस किया और फांसी लगाी ली.

गौरतलब है कि छात्र की आत्माहत्या के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा उसका शव छात्रों के साथ घर भेजा गया.

प्रदर्शन करते लोग

इस घटना की सूचना मिलते ही छात्र के माता पिता को गहरा सदमा पहुंचा. परिजनों ने स्कूल में विरोध करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- कोलकाता : रसूखदार घराने के दो व्यक्ति ने 182 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ने स्थानीय लोगों को मौके से खदेड़ दिया ताकि विवाद को बड़ा मुद्दा न बनाया जाए.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details