दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल एचसी ने लाइफ मिशन परियोजना में सीबीआई जांच पर लगाई रोक - CBI investigation in life mission project

केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की 'लाइफ मिशन परियोजना' में भ्रष्टाचार के कारण सीबीआई जांच पर दो महीने की रोक लगा दी है. लाइफ मिशन के सीईओ का कहना है कि यह एफआईआर अवैध, मनमाने तरीके से काम करने वाली और कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने वाली है.

kerala
केरल उच्च न्यायालय

By

Published : Oct 13, 2020, 12:55 PM IST

कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय ने बेघर लोगों के लिए मकान मुहैया कराने वाली राज्य सरकार की आवासीय परियोजना 'लाइफ मिशन' में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच पर मंगलवार को दो महीने की रोक लगा दी.

न्यायमूर्ति वी जी अरुण ने केरल सरकार की याचिका की सुनवाई के दौरान जांच पर दो महीने की रोक लगाने को मंजूरी दी. सरकार ने सीबीआई द्वारा दायर प्राथमिकी को खारिज किए जाने का अनुरोध किया है. सीबीआई ने लाइफ मिशन को विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में नामजद किया है.

सीबीआई ने कांग्रेस विधायक अनिल अक्कारा की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और एफसीआरए की धारा 35 के तहत कोच्चि की एक अदालत में एक याचिका दायर की थी. इसमें कोच्चि स्थित यूनीटेक बिल्डर के प्रबंध निदेशक संतोष एप्पन को पहला आरोपी और साने वेंचर्स को दूसरा आरोपी बनाया गया था.

पढ़ें -केरल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के वेतन कटौती के आदेश पर लगाई रोक

लाइफ मिशन के सीईओ ने अपनी याचिका में कहा कि यह प्राथमिकी, 'अवैध, मनमाने तरीके से काम करने वाली और कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने वाली है, इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details